पुलिस की मौजूदगी में कोतवाली के शिव मंदिर में हुई ‘बीटीसी प्रशिक्षओं’ की अनोखी शादी





जखनियां। स्थानीय भुड़कड़ा कोतवाली स्थित शिव मंदिर में पुलिस की देखरेख में ग्राम प्रधानों व दोनों पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। क्षेत्र के मुड़ियारी के सोनू कुमार पुत्र कन्हई राम व कौला जखनियां की सविता क्षेत्र के हरिश्चंद्र महाविद्यालय में एक साथ बीटीसी करते हैं। इस दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ा। 1 साल पहले से ही दोनों लुके छिपे मिलते रहे। जब परिजनों को पता चला तो दोनों घर के लोगों सहित ग्रामीणों ने पंचायत की और शादी करने के लिए दोनों पक्ष सहमत हो गए। लेकिन लड़के द्वारा नानुकुर करने पर युवती सविता ने थाने आकर लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। युवती ने बताया कि पंचायत हुई थी लेकिन अब शादी न करने की नियत से सोनू घर छोड़ कर भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस सोनू को घर से उठा कर थाने लाई और वहां दोनों गांवों के प्रधानों के बीच बातचीत होने के बाद वहीं पर शादी करा दी गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव आदि रहे। पूरे क्षेत्र में ये शादी चर्चा का विषय बनी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बोरी के अभाव में ठप हुई गेहूं की खरीद
भाजपा के अजाजजा मोर्चा ने बनाई बाबा साहेब की जयंती, पार्षद ने प्रतिमा सुंदरीकरण के लिए दिए 3 लाख >>