वर्ल्डग्रीन अस्पताल का जनपद में फिर बढ़ा दबदबा, 60 साल की महिला के पेट से निकाला 250 ग्राम का ट्यूमर
सैदपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके सैदपुर नगर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला के पेट से काफी बड़े आकार का ट्यूमर व पथरी निकालकर सकुशल ऑपरेशन किया है। सर्जरी कर रहे डॉ रवि गुप्ता व डॉ. राजीव यादव ने बताया कि सैदपुर के रसूलपुर पचरासी निवासिनी पियारी देवी 60 पत्नी स्व. राममूरत के पेट में गॉल ब्लैडर में करीब 250 ग्राम का ट्यूमर था। जिससे उन्हें काफी दर्द रहता था। वो अस्पताल में आईं तो जांच में इस बात का पता चला। उनकी उम्र काफी ज्यादा होने पर सर्जरी में काफी रिस्क था, इसके बावजूद उनकी जान बचानी थी। जिसके बाद परिजनों से इजाजत लेकर उनका ऑपरेशन किया और गया और उनके पेट से ट्यूमर निकालकर उनकी जान बचा ली गई। बताया कि इसके अलावा पेट में पथरी भी थी। ये काम काफी चैलेंजिंग था, जिसे हमारी टीम ने निदेशक डॉ. मुकेश सिंह के निर्देशन में सफल रूप से पूरा किया। बताया कि इसके पूर्व भी हमारे द्वारा ही आधा किग्रा के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया था। अब तक जनपद में ऐसे ऑपरेशन सिर्फ यहीं पर हुए हैं, वो भी दो बार। टीम में चिकित्सकों के अलावा राघवेंद्र सिंह, हिमांशु व उर्मिला रहे।