सैदपुर/खानपुर :तहसील में एसडीएम और अस्पताल में चिकित्सक व मरीजों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
सैदपुर। नगर स्थित तहसील मुख्यालय के सभागार में गुरुवार की संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व तहसीलदार नीलम उपाध्याय समेत सभी तहसीलकर्मियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर के देशहित में दिए गए योगदानों को लोगों ने याद किया और उस पर अमल करके उनके रास्ते पर चलने की अपील की। कहा कि बाबा साहेब की ही देन है कि समाज का हर तबका सिर उठाकर गर्व से चल रहा है। इस मौके पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, समाजसेवी विवेक सिंह, जयधनी सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारत को संविधान देने वाले देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती नगर के जौहरगंज स्थित आदर्श हॉस्पिटल में भी मनाई गई। जहां अस्पताल के निदेशक डॉ इंद्रेश सिंह समेत कर्मचारियों व मरीजों ने चित्र पर पुष्प अर्पित करके व केक काटकर जयंती मनाई। डॉ इंद्रेश ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में एकरुपता और समरसता स्थापित की है। दलितों व पिछड़ों को सिर उठाकर जीने का अधिकार बाबा साहेब की वजह से ही मिला है।
खानपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कुसहीं में सुभाष चन्द्र ने कहा कि भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। अंबेडकर साहेब ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने ना केवल पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, बल्कि वो एक समाज सुधारक भी थे। वक्ताओं ने बाबा साहेब के लोकतांत्रिक योगदान का जमकर बखान किया। दलितों, वंचितों और महिलाओं सहित समाज के उपेक्षितों के लिए संवैधानिक अधिकार और आरक्षण जैसी सुविधा दिलाने के लिए लोगों ने उनका आभार प्रकट किया।