धूमधाम से मना 400 साल पुराने शेख शाह सम्मन बाबा का सालाना उर्स, तीन साल बाद आयोजन से दिखा जबरदस्त उत्साह





सैदपुर। नगर के रौजा द्वार स्थित करीब 400 साल प्राचीन बाबा शेख शाह सम्मन का सालाना उर्स कोरोना के चलते 3 सालों बाद बुधवार की रात सकुशल आयोजित किया गया। इस दौरान उर्स में गाज़ीपुर समेत लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती आदि जनपदों से जायरीन पहुंचे और चादरपोशी करके सिर नवाया और मुरादें मांगी। उर्स में मेला भी लगा, जिसमें बच्चे, बूढ़े, औरतें भी पहुंची और जमकर खरीदारी की। तीन सालों बाद मेला लगने से पहली बार करीब आधा दर्जन की संख्या में झूले लगाए गए थे। उर्स में मुस्लिमजनों समेत हिंदुओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कौमी एकता मजबूत की। 2 दिवसीय सालाना उर्स के दौरान बाबा के स्थल को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। झालर व लड़ियों आदि से स्थल पर चार चांद लगाए गए थे। वहां पर कई लोगों ने अपनी मुरादें पूर्ण होने पर लंगर का भी आयोजन करवाया। वहीं उर्स के दौरान प्रेत बाधा से परेशान लोग भी पहुंचे और समस्या का हल करवाया। इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी जुटे रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहेब की 131वीं जयंती
सैदपुर/खानपुर :तहसील में एसडीएम और अस्पताल में चिकित्सक व मरीजों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि >>