गाजीपुर : भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहेब की 131वीं जयंती



गाजीपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती को भाजपा द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनाया गया। जिला कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा कि सामाजिक बुराइयां, जिसमें विशेषतः अस्पृश्यता के खिलाफ संघर्षों में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है। कहा कि अगर दलित वर्ग पहले से शिक्षित रहा होता तो यह बुराई समाज में आई ही नहीं होती। कहा कि वर्ण व्यवस्था की समाप्ति के लिए 1925 से लगातार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और उसके वैचारिक संगठन कार्य कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज को विभाजित कर उसे लड़ाने का काम किया है तथा बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के नाम को भुनाकर उनका राजनीतिक लाभ लिया है। जबकि सच्चाई यह कि भाजपा व उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब और समाज के गरीबों, कमजोरों के प्रति समर्पित होकर कार्य किया है। कहा कि जयन्ती मनाने के साथ समाज के लोगों का आपस में दिल मिलाने का भी कार्य होना चाहिये और वह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। कोरोना काल का शिकार एक-एक गरीब आज भाजपा की योजनाओं के साथ जुड़कर उसका निष्पक्षता से लाभ प्राप्त कर रहा है और उसी का परिणाम है कि भाजपा ने प्रदेश में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बृजेन्द्र राय, प्रो शोभनाथ यादव, राजेश भारद्वाज, बृजनंदन सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, व्यासमुनि राय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राय, दया शंकर पांडेय, अवधेश राजभर, गुलाम कादिर राईनी, विश्व प्रकाश अकेला, शशिकांत शर्मा आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।