देवकली : धूमधाम से मनी संविधान निर्माता की जयंती, योगदानों को किया गया याद
देवकली। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती क्षेत्र के चांड़ीपुर, भितरी, सईचना, कुर्बानसराय, सम्मनपुर, सिरगिथा, गरथौली, पियरी, धरवां, बौरवां, जेवल, देवकली, धुआर्जुन, बासूचक, तरांव, देवचंदपुर, मौधियां, पहलवानपुर, रामपुर मांझा, पहाड़पुर आदि गांवों में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। देवकली में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल सिह यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दबे कुचले, शोषित, उपेक्षित लोगों के जीवन को उठाने के लिए संविधान में पर्याप्त अधिकार दिया। उनकी सोच थी कि जब तक समाज के निचले स्तर के लोगों का विकास नहीं होगा, तब तक सामाजिक विषमता, रुढ़िवादिता, ऊंच-नीच की खाई खत्म नहीं हो सकती। पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा, परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उनके जीवन आदर्श आज भी प्रेरणा स्रोत है। कहा कि पहले रानी के पेट से राजा पैदा होता था, परन्तु बाबा साहेब के संविधान के चलते अब आम जनता अपने वोट के माध्यम से राजा चुनती है। इस मौके पर आलोक यादव, श्रीकांत राम, कमलेश राम, अरुण राम, दरोगा यादव, बृजेश यादव, प्रमोद यादव, पियूष आदि रहे। वहीं भितरी में रंगजी कुशवाहा, सफदर अली बाबर, मोहन कुशवाहा, अखलाक अंसारी, मो. वाहिद, ग्राम प्रधान इन्द्रजीत कुमार, नंदलाल कुशवाहा, अमित यादव, अशोक चौहान, गुलाब चन्द्र, महेन्द्र यादव, कृपाशंकर कुशवाहा आदि रहे।