शीतला धाम पर हुआ बिरहा दंगल व देवी जागरण का आयोजन, विजय लाल यादव व रजनीगंधा ने बिखेरे सुर





सैदपुर। नगर के मदारीपुर स्थित मां शीतला धाम में नवरात्रि की समाप्ति पर भव्य देवी जागरण व बिरहा दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी दूर दराज से कलाकार आए थे। मुख्य कलाकार के रूप में भोजपुरी व बिरहा गायक विजय लाल यादव के अलावा गायिका रजनीगंधा आई थीं। उन्होंने पूरी रात देवी गीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा बिरहा दंगल के आयोजन में भी हिस्सा लेकर अपने सुरों से समां बांध दिया। दो गीतकारों ने देवी गीतों के रूप में ‘नवरातर में चमत्कार, अड़हुल के फुलवा सोहे, ए माई कलजुग में सुतल बाड़ू’ आदि गीत प्रस्तुत किये। उनके गीतों पर श्रोता भी पूरी रात जुटकर थिरकते रहे। कार्यक्रम में हरि कीर्तन भी किया गया। इस मौके पर आयोजक पूर्व सभासद दयाशंकर यादव, उमाशंकर, संतोष, पिंटू, कपिल, धर्मेंद्र, शुभम यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्थाई रूप से बंद किया गया औड़िहार-माहपुर रेलवे फाटक, अधिकारियों समेत फोर्स रही मौजूद
सपा को फिर से बड़ा झटका, सपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश सचिव ने छोड़ा सपा का दामन, अखिलेश यादव पर लगाए आरोप >>