स्थाई रूप से बंद किया गया औड़िहार-माहपुर रेलवे फाटक, अधिकारियों समेत फोर्स रही मौजूद


सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार-माहपुर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 1सी को आखिरकार स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया। रविवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार के निर्देशन में जेसीबी लगवाकर उसे स्थाई रूप से बंद कर दिया गया। उक्त क्रॉसिंग के बगल में अब अंडर पास बन गया है, जिससे लोग आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में निष्प्रयोज्य होने के चलते उसे स्थाई रूप से बंद करा दिया गया। इस दौरान किसी तरह की अशांत स्थिति से निबटने के लिए वहां पर सुरक्षा के लिए फोर्स भी तैनात रही। इस मौके पर उप निरीक्षक एसजे यादव, आरपीएफ आरपीएसएफ स्टाफ औड़िहार, गाज़ीपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य प्रदीप कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर योगेश शर्मा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज