कन्या पीजी कॉलेज में रासेयो शिविर में छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित श्रीबालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत साफ-सफाई व जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान शाम को बौद्धिक सभा में वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता और उपयोगिता के बाबत छात्राओं का आह्वान किया कि शिविर में दी जा रही जीवनोपयोगी जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर आगे बढ़ें। मुख्य अतिथि राणा रुद्रप्रताप सिंह द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद छात्राओं ने मलीन बस्ती संतोषपुर में सेवा, श्रमदान व जनजागृति का काम किया। प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुश्री अमिता दूबे, रिंकू सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने एनएसएस को बहुआयामी बताते हुए इससे अनुशासित जीवन जीने की सीख मिलने की बात कही। बताया कि रासेयो से सामाजिक कार्यों की जानकारी मिलती है। शिविर के दौरान सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम में नेहा यादव, श्वेता कुमारी, दीपशिखा सिंह, अर्चिता सिंह, पूजा कुशवाहा, ममता, गोल्डी, सलोनी आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले सुभाष पासी हार के बावजूद पूरे करेंगे अपने चुनावी वादे, लोगों को कराएंगे राम मंदिर के दर्शन, महिलाओं को हर 6 माह पर देंगे साड़ियां
कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज की छात्राओं ने एनएसएस शिविर के तीसरे दिन चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान >>