सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले सुभाष पासी हार के बावजूद पूरे करेंगे अपने चुनावी वादे, लोगों को कराएंगे राम मंदिर के दर्शन, महिलाओं को हर 6 माह पर देंगे साड़ियां





सैदपुर। विधायक से महज कुछ घंटों में पूर्व विधायक बन चुके सुभाष पासी ने चुनाव हारने के बाद जनता का आभार जताया है। आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं व जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया, वो उसके आभारी हैं। कहा कि भाजपा का प्रदर्शन आशानुरूप इसलिए नहीं रहा, क्योंकि ये चुनाव पूरी तरह से जाति के आधार पर लड़ा गया। कहा कि यादव, मुस्लिम के साथ राजभर, चौहान आदि बहुसंख्यक वर्ग का कुछ ही वोट भाजपा को मिला, बाकी सभी वोट एकजुटता के साथ सपा पर चले गए थे। उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हारने के बावजूद उनका हौसला कम नहीं हुआ है। जैसे वो पहले लोगों के लिए काम करते थे, आगे भी करेंगे। चुनाव के दौरान किए गए एक चुनावी वादे को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि भले ही वो चुनाव हार गए हों लेकिन अपने विधानसभा के लोगों को राम मंदिर का दर्शन जरूर कराएंगे। कहा कि अगले माह से 2 बसें अयोध्या के लिए जाएंगीं। कहा कि इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके अलावा उन्होंने हर 6 माह में महिलाओं को साड़ी देने के वादे को भी पूरा करने की बात कही। कहा कि विमान से शव मंगाने, हैंडपंप वितरित करने आदि कार्यों को वो पहले की तरह ही बिना भेदभाव करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीपीआईएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, यूक्रेन युद्ध को लेकर मांग समेत महंगाई व भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग
कन्या पीजी कॉलेज में रासेयो शिविर में छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान >>