सीपीआईएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, यूक्रेन युद्ध को लेकर मांग समेत महंगाई व भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग
जखनियां। भारतीय जनवादी महिला समिति के तत्वावधान में सीपीआईएम द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कामरेड सुनैना गिरी ने मांग करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में महिलाओं व बच्चों की हो रही क्षति को तत्काल रोका जाए। कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, तेल, बिजली आदि की मूल्य वृद्धि को रोका जाए। लोकसभा व विधानसभा सहित सरकारी संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की बात लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सदन में पास करने की मांग की। कहा कि कहा कि महिलाओं के शादी की उम्र को 21 वर्ष करने के नियम को निरस्त किया जाए। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया आदि संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। कहा कि मांगों को न पूरा करने पर समिति संघर्ष करेगी और प्रस्ताव पास करेगी। इस मौके पर उषा देवी, गोदना देवी, उर्मिला शर्मा, शीला देवी, फेकू यादव, रामजन्म यादव, विजय बहादुर सिंह, रामअवध राम आदि रहे।