अरे! यहां के ट्यूबवेल से निकली शराब??

बारांचवर, गाजीपुर। जनपद की पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्यूबवेल से लाखों के कीमत की अवैध शराब बरामद की। हालांकि मौके से कोई गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन ट्यूबवेल मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि बड़ेसर थानाक्षेत्र के दहेदुं स्थित एक ट्यूबवेल पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से करीब साढ़े 7 लाख रूपए कीमत की 11 हजार 424 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। इसके बाद ट्यूबवेल मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी। पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब को पंजाब से बिहार ले जाने के लिए लाया गया है। फिलहाल यहां छिपाकर मौके की तलाश में थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज