चुनावी जांच से बचने के लिए भाग रही बोलेरो सड़क की रेलिंग से टकराकर पलटी, बाल-बाल बचे अधिकारी





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में हाईवे पर गुरूवार की रात स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जांच से बचने के लिए तेज रफ्तार बोलेरो हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे आधी पलट गई। घटना में अधिकारी बाल-बाल बच गए। गुरुवार की रात करीब आठ बजे आयोग के अधिकारी सिधौना में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो भागने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और बैरिकेडिंग से टकरा गई। घटना में समय से अधिकारियों को अनुमान लग गया, जिससे उनकी जान बच गई। बोलेरो चालक नोनहरा निवासी मिंटू सिंह ने बताया कि वो सोनभद्र से वापिस घर जा रहा था। चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना के बाद अधिकारी राजकुमार द्वारा चालक के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना परमीशन चल रही बसपा का प्रचार वाहन सीज, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
ईएमटी की सूझबूझ से फिर हुआ एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव, अब तक ढाई सौ से अधिक हो चुके हैं सुरक्षित प्रसव >>