बिना परमीशन चल रही बसपा का प्रचार वाहन सीज, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर में बिना परमीशन बसपा प्रत्याशी के एलईडी प्रचार वाहन को जब्त कर लिया गया। क्षेत्र में भ्रमण कर रहे कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने सूचना के आधार पर वाहन को जब्त किया और थाने लाकर सीज कर दिया। शुक्रवार की दोपहर बसपा के सैदपुर से प्रत्याशी द्वारा बिना परमीशन के एलईडी वाहन चलवाया जा रहा था। जिसके बाद पहुंचे कोतवाल ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि वाहन को सीज कर दिया गया है, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा उल्लंघन किया जाएगा तो कार्रवाई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : 63 मतदान केन्द्र पर हैं 115 बूथ, 6 केंद्रों के 8 बूथों को घोषित किया गया क्रिटिकल
चुनावी जांच से बचने के लिए भाग रही बोलेरो सड़क की रेलिंग से टकराकर पलटी, बाल-बाल बचे अधिकारी >>