विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बनाए आकर्षक मॉडल, डायट प्रवक्ताओं ने किया निरीक्षण





मरदह। क्षेत्र के सिंगेरा सेवठां स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच के आधार पर विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें मुख्य रूप से सोलर सिस्टम, हाइड्रो पावर, स्मार्ट सिटी, ईको सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, प्रदूषण संरक्षण, ज्वालामुखी, वाटर क्लाक सिस्टम, राकेट वर्किंग माडल, बायोगैस आदि रहे। उद्घाटन डायट प्रवक्ता डा. राजवंत सिंह व हरिओम प्रताप यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में छात्रों के विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। अतिथियों ने मॉडल देखकर प्रसन्नता जताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कोविड-19 वर्किंग माडल प्रथम, डाईजेस्टिव सिस्टम द्वितीय व वेन डे ग्राफ जेनरेटर तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर अरविंद यादव, प्रशान्त यादव, रामबली सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष पांडेय, मनीषा, मिथिलेश पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानवाधिकार व महिला बाल विकास आयोग की हुई बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
सुभासपा में शामिल हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख >>