मानवाधिकार व महिला बाल विकास आयोग की हुई बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा





देवकली। क्षेत्र के रामपुर बंतरा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले में संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। किसी भी तरह से उत्पीड़न होने पर संगठन न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। बैठक में स्टीमर घाट निवासी नंदन शर्मा को जिला सचिव पद पर मनोनीत करके पूरे जनपद में संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर कमलेश यादव, तेजवीर यादव, शशिकांत तिवारी, रुद्रमणि त्रिपाठी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निरंकारी बाबा की 68वीं जयंती पर किए गए कार्यक्रम, पौधरोपण कर मनाई जयंती
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बनाए आकर्षक मॉडल, डायट प्रवक्ताओं ने किया निरीक्षण >>