निरंकारी बाबा की 68वीं जयंती पर किए गए कार्यक्रम, पौधरोपण कर मनाई जयंती





बहरियाबाद। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर बुधवार को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की 68वीं जयंती पर निरंकारी भक्तों ने भवन परिसर की साफ-सफाई, पौधरोपण एवं पौधों का संरक्षण कर निरंकारी बाबा को नमन् किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रांच प्रमुख अमित सहाय ने सुमिरन कराकर किया। निरंकारी भक्तों ने साफ-सफाई के साथ अशोक के 11 पौधे रोपे। गौरतलब है कि कोरोना आने के बाद से ही करीब दो साल से सरकार के निर्देश पर भवन बंद चल रहा था। संत निरंकारी मंडल दिल्ली के निर्देश पर अगले रविवार से पूर्व की तरह संगत पुनः प्रारंभ हो जाएंगी। इस मौके पर डॉ. केके सिंह, रामचंद्र राम, दयाशंकर, श्यामलाल गुप्ता, घूरन प्रसाद, कालिका प्रसाद, शिवकुमार, आशीष कुमार, रामप्रवेश प्रजापति, श्यामा आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जो गलती 2019 में करके आज पछता रहे, उसे सुधारने को जनपद की सातों सीट पर दिलाएं जीत - केंद्रीय मंत्री
मानवाधिकार व महिला बाल विकास आयोग की हुई बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा >>