जारी रहा कोटेदारों का अनिश्चितकालीन धरना, एसडीएम को सौंपा पत्रक

जखनियां, गाजीपुर। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने सोमवार को भी धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगें कोई नई नहीं हैं बल्कि ये मांगें काफी पुरानी और जायज हैं। इसके बावजूद शासन द्वारा हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो धरना बेमियादी चलता रहेगा। इसके पश्चात राजेश कुमार के नेतृत्व में उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को 6 सूत्रीय पत्रक सौंपा। इस मौके पर अजय कुमार जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, लालती देवी, दिनेश शर्मा, रणविजय सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज