25 को चातुर्मास महायज्ञ का समापन करेंगे महामंडलेश्वर

जखनियां, गाजीपुर। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत स्वामी भवानी नंदन यति द्वारा चतुर्मास महायज्ञ का समापन 25 सितंबर को धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया जाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि ये महायज्ञ दो माह से सिद्ध पीठ परिसर में ही वैदिक ब्राह्मणों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक के साथ किया जा रहा था।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज