बेटी बचाओ अभियान के लिए सामाजिक संस्था ने की गोष्ठी, टेंपो चालकों संग करेंगे बैठक





जखनियां। रुरल डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे बेटी बचाओ अभियान के तहत क्षेत्र के खेताबपुर कुतुबपुर गांव स्थित उदय प्रताप महिला महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, महिला निरक्षरता, छेड़छाड़, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में संस्था के सचिव उदय प्रताप यादव ने कहा कि तमाम टेम्पो चालक महिला सवारियों को कई बार गलत ढंग से पकड़कर टेम्पो में बैठाते हैं तो कुछ अपने बगल में बैठा लेते हैं। महिला सवारियों की मौजूदगी में कभी कोई टेम्पो ड्राइवर अश्लील गाने बजाता है। इन सब बातों के चलते कई बार विवाद भी होता है। इस तरह की तमाम घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वह शीघ्र ही टेम्पो चालकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाएंगे। ताकि टेम्पो में सफर के दौरान महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ न हो। कहा कि उनका लक्ष्य बेटियों के जीवन, सम्मान व अधिकारों की रक्षा करना है। इसलिए तमाम पहलुओं पर गहन मंथन के बाद रणनीति तय की गई है। इस मौके पर सचिव सुलेखा यादव, निदेशक अरविन्द कुमार यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्राई ने दिया टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश, उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए भुड़कुड़ा सीओ ने किया फ्लैगमार्च >>