मासूमों ने ब्रश की कूंची से दिया स्वच्छता का संदेश, काल्पनिक पात्र के लिए भी काटा केक

सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के कासिम सराय स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर चल रहे स्व्च्छता पखवाड़े के तहत सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने ब्रश के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। बच्चों ने अपने ब्रश से कलाकारी करते हुए स्वच्छता पर कई आकर्षक चित्र बनाए थे जिन्हें खूब सराहना मिली। इसके पश्चात यूनिसेफ द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गठित मीना मंच द्वारा धूमधाम से केक काटकर बच्चियों का प्रतिनिधित्व करने वाली काल्पनिक पात्र मीना का जन्मदिन भी मनाया गया। अंत में प्रधानाध्यापक द्वय विवेक कुमार सिंह व शिवसहाय यादव द्वारा बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि सितंबर माह में होने वाली स्टार आफ द मंथ की परीक्षा की तिथि 29 सितंबर है। इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे।



