2019 में अपनी जनविरोधी नीतियों से डूबेगी भाजपा



देवकली, गाजीपुर। क्षेत्र के भितरी में सोमवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान सफदर अली बाबर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश मे सत्तारुढ़ भाजपा की सरकार से अब हर वर्ग त्रस्त हो चुका है।



दोनों सरकारों ने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है, अपराधियों का बोलबाला है, बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह खोले खड़ी है। इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वो घर घर जाकर जनता से पार्टी की नीतियां साझा करें। एखलाक अंसारी ने बूथ पदाधिकारियों से कहा वो 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के नाम मतदाता सूची बढ़वाएं ताकि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके पश्चात सेक्टर व बूथ स्तर पर कमेटी के पुर्नगठन पर भी चर्चा की गई और जिन स्थानों पर कमेटी का गठन नहीं हो पाया है वहां तत्काल कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर मोहन कुशवाहा, कैप्टन हरदेव राजभर, अहमद खां, प्रहलाद राम, केशरकांत, उमा यादव, महेन्द्र राम, श्यामनारायन, देवराज राम, राजकुमार, शम्भूनाथ राम, नंदकिशोर आदि मौजूद थे। संचालन रंगजी कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 14 वर्षों का स्वर्णिम कारवां, फिर से अध्यक्ष बने नरेंद्र
मासूमों ने ब्रश की कूंची से दिया स्वच्छता का संदेश, काल्पनिक पात्र के लिए भी काटा केक >>