जिविनि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरी प्राथमिकता, गंगोत्री से साफ होगी गंगा - प्रत्यूष त्रिपाठी
सैदपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के गाजीपुर कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान किया गया। इस दौरान जिला इकाई के जिला मंत्री पद पर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रत्यूष त्रिपाठी ने जीत हासिल की। प्रत्यूष त्रिपाठी ने कांटे की टक्कर वाले चुनाव में 139 वोट पाकर 134 वोट पाने वाले अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमित राय को 5 वोटों से हराया। जीतने के बाद जिले भर के शिक्षकों ने माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। प्रत्यूष त्रिपाठी ने कहा कि वो जीते नहीं, बल्कि चुने गए हैं और शिक्षकों ने जिस उम्मीद व उद्देश्य से उन्हें चुना है, वो उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे। बड़ी बात कहते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा। भ्रष्टाचार में कौन-कौन शामिल हो सकता है, इस सवाल पर कहा कि गंगा को साफ करना हो तो गंगोत्री से सफाई करनी होगी। कहा कि बड़े स्तर से भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है।