14 वर्षों का स्वर्णिम कारवां, फिर से अध्यक्ष बने नरेंद्र



देवकली, गाजीपुर। क्षेत्र के श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की बैठक सोमवार को शिव मंदिर पर हुई। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से नरेन्द्र कुमार मौर्य को लगातार 14वें वर्ष भी समिति का अध्यक्ष चुना गया।



14 वर्षों से लगातार अध्यक्ष पद संभालने पर उन्हें बधाई दी गई। वहीं अजय गुप्ता बाबा को उपाध्यक्ष, पवन कुमार वर्मा को प्रबंधक, मनोज कुमार मद्धेशिया को उप प्रबंधक, गनेश प्रसाद चौरसिया को महामंत्री, संजय गुप्ता, दीपक शर्मा व रविशंकर शर्मा को उपमंत्री, वरुण कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष, प्रदीप बरनवाल को उपकोषाध्यक्ष, सत्यप्रकाश गुप्ता को सचिव, विशाल वर्मा को ऑडिटर, अशोक वर्मा, नवीन कुमार जायसवाल को व्यवस्थापक, मोनू मौर्य, सोनू शर्मा, मंदीप बाबा व रवि मद्धेशिया को सूचना मंत्री चुना गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पाकिस्तान की हार पर इस तरह आनंद लेते हैं सिधौनावासी
2019 में अपनी जनविरोधी नीतियों से डूबेगी भाजपा >>