प्रोत्साहन राशि के साथ मुख्यमंत्री ने बढ़ाया आंगनबाड़ियों का मानदेय, संभावित तीसरी लहर के लिए सीएम ने किया आह्वान





ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी एवं सहायिका का मानदेय में बढ़ोतरी के साथ ही आंगनबाड़ी द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की प्रशंसा व संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक बार फिर से आंगनबाड़ी के योगदान को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर के साथ लाइव प्रसारण के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन किया गया। जिसको लेकर जनपद गाजीपुर के जिला पंचायत हाल में करीब 200 आंगनबाड़ियों ने शामिल होकर अपने मानदेय की बढ़ोतरी पर खुशी जताई। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को आंगनबाड़ियों के मानदेय बढ़ोतरी पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि 1 दिन पूर्व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सारिका मोहन का पत्र जनपद के समस्त जिलाधिकारी को आया था। उसी के क्रम में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 200 आंगनबाड़ी और सहायिका मौजूद रही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे एक बार फिर से तीसरी लहर के मद्देनज़र उनके योगदान का आह्वान किया, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचा सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर, जिनका पूर्व में 5500 रूपया मानदेय था, अब प्रोत्साहन राशि के साथ बढ़ाकर 8000 रूपया कर दिया गया है। वहीं मिनी आंगनवाड़ी का मानदेय 4250 से बढ़ाकर 6000 रूपए और सहायिका का मानदेय 2750 से बढ़ाकर 4000 रूपए कर किया गया है। जिसकी जानकारी के बाद आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में खुशी देखने को मिली। सभी ने एक स्वर में आने वाले तीसरी लहर के मद्देनजर अपना पूरा योगदान देने का संकल्प लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण नगरी ने रंगों के बादशाह रहे मेजबान को हराकर जीता 1 लाख 11 हजार 111 रूपए, दर्शकों ने दिखाया बड़ा दिल
भाजपा शक्तिकेंद्र की हुई बैठक, सरकार की योजनाओं का किया बखान >>