कृष्ण नगरी ने रंगों के बादशाह रहे मेजबान को हराकर जीता 1 लाख 11 हजार 111 रूपए, दर्शकों ने दिखाया बड़ा दिल





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे स्व. आत्माराम स्मारक ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे सीजन का फाइनल मेजबान सैदपुर ब्लॉक बनाम मथुरा से आई टीम के बीच खेला गया। जिसमें कृष्ण नगरी मथुरा ने शानदार बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण के दम पर पहली बार कभी रंगों की दुनिया के बादशाह रहे मेजबान सैदपुर को हराकर विजेता का खिताब जीत लिया और 1 लाख 11 हजार 111 रूपए की विजेता राशि पर कब्जा कर लिया। वहीं मैन ऑफ द मैच के रूप में मथुरा के बेहतरीन बल्लेबाज सैम हेलमेट को मैन ऑफ द मैच व सैदपुर के सुनील यादव को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में शानदार नजारा देखने को मिला, जब बेहतरीन खेलने वाली मथुरा की टीम को हारने वाली टीम सैदपुर नगर के लोगों का बेहिसाब समर्थन मिल रहा था। वो शोर मचाकर मथुरा को चियर कर रहे थे। प्रतियोगिता के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान मथुरा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में खराब क्षेत्ररक्षण के चलते 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी सैदपुर ब्लॉक की टीम की बल्लेबाजी में खास दम नहीं दिखा, जिसके चलते टीम ने बेहद धीमा खेलते हुए कुल ओवरों में महज 108 रन ही बनाया और 39 रनों से मैच को गंवा दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि आशीष यादव राहुल ने विजेता मथुरा को विजेता का शील्ड व 1 लाख 11 हजार 111 रूपए का विजेता राशि का चेक प्रदान किया। वहीं डॉ. इंद्रेश सिंह, शशि सोनकर, पंकज श्रीवास्तव, राहुल यादव आदि ने उपविजेता सैदपुर को शील्ड व 55 हजार 555 रूपए के ईनामी राशि का चेक प्रदान किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा कि सैदपुर कस्बा पूर्वांचल का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां पर इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन बेहद खास है। कहा कि आज सैकड़ों किमी दूर कृष्ण नगरी मथुरा से आकर इतनी बड़ी ईनामी राशि जीत कर जा रही है, ये बेहद खास है। आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता कराना बहुत बड़ा काम है। इस दौरान मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पंकज श्रीवास्तव ने दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्र, शमशेर सिंह, पवन यादव, शिवम दुबे, बबलू यादव, मुकेश यादव, सिद्धार्थ यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा सरकार ने महिलाओं का बढ़ाया है मान, सम्मान व स्वाभिमान, महिलाओं के समर्थन की है सच्ची हकदार - मीना चौबे
प्रोत्साहन राशि के साथ मुख्यमंत्री ने बढ़ाया आंगनबाड़ियों का मानदेय, संभावित तीसरी लहर के लिए सीएम ने किया आह्वान >>