15 से 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चों का शुरू हुआ टीकाकरण, सैदपुर में 20 बच्चे हुए टीकाकृत
सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के बाद सोमवार से ऐतिहासिक रूप से भारत में 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया। बच्चों को टीका लगने की प्रक्रिया शुरू होने के क्रम में सोमवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी टीका लगाया गया। जहां नगर समेत क्षेत्र के कुल 20 जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और पंजीकरण के बाद उन्हें टीका लगाया। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह व टीका लगाने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी विनीता देवी ने बताया कि कुल 20 को टीका लगाया गया है। बताया कि अभी लोगों में जागरूकता की कमी दिख रही है, लेकिन जल्द ही संभव है कि लोगों की सोच एक बार फिर से पटरी पर आ जाएगी और वो बच्चों को टीकाकृत कराएंगे। बताया कि बच्चों को भारत में बनी कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। बताया कि अब तक किसी को भी वैक्सीन का नुकसान नहीं दिखा है।