सपा का विधानसभा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, जिलाध्यक्ष ने दो कार्यालयों का काटा फीता
सैदपुर। नगर के वर्ल्डग्रीन अस्पताल के सामने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस केंद्रीय कार्यालय को खोला गया है। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही आयोजित सपा, सुभासपा व जनवादी पार्टी के संयुक्त सभा को भी संबोधित किया। कहा कि भाजपा इस समय हताश हो चुकी है और इसका परिणाम है कि वो सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रही है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें पूरी तरह से जवाब देने का मूड बना चुकी है। कहा कि अखिलेश यादव एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनकर उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालकर लोगों का उद्धार करने आ रहे हैं। कार्यक्रम में ही लोकगीत कलाकारों ने बिरहा के माध्यम से सीएम योगी व प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गीत भी गाए। इस मौके पर शिशिर सोनकर, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, संजय सिंह, आशीष यादव राहुल, प्रदीप यादव, शशि सोनकर, भोनू सोनकर, सभासद सुनील यादव, मोहित यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय कार्यालय के सामने ही टिकट की मांग कर रहे दिनेश सोनकर द्वारा खोले गए सपा कार्यालय का भी फीता काटकर व नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।