एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डायट प्राचार्य ने की प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील, निर्मला प्रसाद को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान एवं सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सोमारु प्रधान ने कहा कि प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्यों को आगे आना होगा। नववर्ष की बधाई दी हुए अपील किया कि अपने प्रयासों से विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लॉक बनाएं। कहा कि शिक्षा व्यवस्था हमारी बुनियादी नींव है जिस पर सुधार के लिए सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों, शिक्षकों के बेहतर समन्वय अच्छा रहेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु हम सब दृढ़ संकल्पित हैं, प्रेरक ब्लॉक बनाने में महति भूमिका निभाएंगे। इसके बाद माह से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार निर्मला प्रसाद को दिया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अनुदेशक, शिक्षामित्र व एआरपी का भी पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, डायट प्रवक्ता हरिओम यादव, कमलेश यादव, धनञ्जय यादव आदि रहे। संचालन इसरार अहमद सिद्दिकी ने किया।