पोखरे की जमीन पर कब्जा कर रास्ता बाधित करने वाले दबंग के निर्माण पर गरजा एसडीएम का बुलडोजर, ढहाया अवैध निर्माण





सैदपुर। थानाक्षेत्र के तालिसा गांव में पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा करके सार्वजनिक रास्ते को बाधित किए गए हिस्से को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने जेसीबी लगवाकर ढहवाया। अवैध कब्जे की शिकायत मिली कि गांव समाज के पोखरे की जमीन पर गांव के ही व्यक्ति ने अवैध कब्जा करके सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है। जिसके बाद एसडीएम ने पूरी जांच कराई और सत्यता पाए जाने पर वो गांव में जेसीबी लेकर धमक गए और वहां जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज करा दिया और दोबारा कब्जा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इधर कार्रवाई होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। रास्ता बंद कर दिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी धान क्रय केंद्र के प्रभारियों के हड़ताल का दिखा असर, तौल न होने से नाराज किसानों ने काटा बवाल
एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डायट प्राचार्य ने की प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील, निर्मला प्रसाद को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान >>