तमंचा सटाकर मनरेगा के जेई से बदमाशों ने लूटी बाइक व बैग, मचा हड़कंप





सादात। थानाक्षेत्र के कनेरी गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक व्यक्ति की बाइक लूट ली। बदमाश आवश्यक कागजातों से भरा बैग और पर्स भी छीन लिए। भुक्तभोगी ने घर पहुंचने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। भुक्तभोगी शादियाबाद के मसूदपुर का निवासी है, जो सैदपुर ब्लाक में मनरेगा के जेई पद पर कार्यरत है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही भुक्तभोगी को मौके पर बुलाया। शादियाबाद के मसूदपुर निवासी आसिम जावेद सिद्दीकी सैदपुर ब्लाक में जेई मनरेगा के पद पर तैनात हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहा था, तभी कनेरी गांव के पास बने ब्रेकर पर पीछे से ओवरटेक करके सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को रोक दिया। एक बदमाश बाइक से उतरकर उसकी तरफ तमंचा दिखाते हुए विभागीय कागजातों से भरा बैग छीन लिया और दूसरे ने पैंट की जेब से पर्स निकाल लिया। घटना के बाद बदमाश पीछे लौटकर सैदपुर की तरफ भाग निकले। जाते-जाते उसका हेलमेट भी तोड़ दिए। भुक्तभोगी के अनुसार वह बीपी का मरीज है और घबराहट में कुछ देर बाद पीछे से आ रही बस को पकड़कर घर चला गया। रास्ते से ही उसने पुलिस को फोन लगाया लेकिन नहीं उठा। घर पहुंचने के बाद डायल 112 पर सूचना दिया। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। एसओ शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। जांच जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डायट प्राचार्य ने की प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील, निर्मला प्रसाद को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान
सपा का झंडा लगाओ अभियान जारी, घर-घर पहुंचकर शिशिर सोनकर ने लगाया झंडा >>