5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी





गाजीपुर। बीएसएनएल जॉइंट फ़ोरम अधिकारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को विभागीय अधिकारियों द्वारा उच्च प्रबंधन के खिलाफ भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरी करने की बात कही और न करने पर आने वाले समय मेें भी आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के जिला सचिव नफीस अहमद ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में बीएसएनएल द्वारा तत्काल न्यू प्रमोशन पॉलिसी सीपीएसयू/बीईपीआरएआर का नोटिफिकेशन जारी करने, बोर्ड द्वारा अपनी री-स्ट्रक्चरिंग पॉलिसी को वापस लेने, ई2-ई3 वेतन स्केल को लागू करने, प्रथम टीबीपी को 12 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को वापस लेने तथा विभाग में लैटरल एंट्री पर रोक लगाना है। श्री अहमद ने कहा कि यदि हमारी मांगों को उच्च प्रबंधन तत्काल नहीं मानता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान भूख हड़ताल पर सचिव के अलावा सहायक परिमंडलीय सचिव पंकज निराला, दीपक श्रीवास्तव रहे। वहीं उनके साथ एसडीओ जितेंद्र यादव, रविन्द्र सिंह, एसके राय, राजेश कुमार, आशुतोष सिद्धार्थ, सर्वेश यादव, अकलेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नालियों व पटरियों पर लोगों ने किया अवैध कब्जा, सड़कों पर बह रहा घरों का गंदा पानी, सड़क हुई जर्जर
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ बार होगा सूर्य नमस्कार, तैयारियां हुई तेज, ये लेंगे हिस्सा >>