नालियों व पटरियों पर लोगों ने किया अवैध कब्जा, सड़कों पर बह रहा घरों का गंदा पानी, सड़क हुई जर्जर





भीमापार। स्थानीय भीमापार बाजार से नजदीकी रेलवे स्टेशन माहपुर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जल जमाव व गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिसके चलते आये दिन राहगीरों का गिरकर घायल होना आम बात हो गई है। भीमापार बाजार से माहपुर जाने वाली सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक लोगों के घरों का गन्दा पानी भरा रहता है, सड़क के किनारे बनायी गयी पानी निकासी की नाली पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के चलते वर्तमान में नाली का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। नाली पट जाने के चलते अब लोगों के घरों का गन्दा पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जलजमाव से सड़क पूरी तरह से छतिग्रस्त होने के चलते लोग आये दिन लोग इसी में गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं। सड़क की स्थिति का आलम यह है कि इस मार्ग पर कोई अजनबी राहगीर अगर भूलवश इधर से गुजर जाये तो वह फिर दोबारा इधर आना नहीं चाहता है। सड़क के बीच में जगह-जगह गड्ढे होने से यह मालूम नहीं पड़ता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। स्थानीय लोगों द्वारा नाली के उपर पक्की सीढ़ी के साथ ही चबूतरे का निर्माण कर नाली को पूरी तरह से पाट दिया गया है। स्थिति यह है कि जिनकी दुकानें या घर नीचे हैं, उनके दुकानों और घरों में गन्दा पानी घुसने लगा है, ऐसे में न सिर्फ संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है, बल्कि जीना दुश्वार हो गया है। इस बाबत लोगों ने तहसील दिवस से लेकर जिले के आला अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज तक यह मार्ग न तो अतिक्रमण मुक्त हुआ और न ही सड़क की मरम्मत हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामुदायिक शौचालय के अंदर चोरों ने किया हाथ साफ
5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी >>