आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ बार होगा सूर्य नमस्कार, तैयारियां हुई तेज, ये लेंगे हिस्सा





बहरियाबाद। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार कराने के लिए योग प्रशिक्षकों द्वारा जिले में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ये अमृत महोत्सव योग गुरु बाबा रामदेव और भारत की राज्य सरकारों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगा। जिससे देश व दुनिया में अपने प्राचीनतम आध्यात्मिक आसनों की पद्धति सूर्य नमस्कार आदि को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य शत-प्रतिशत सफल हो जाय। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी व सूर्य नमस्कार के जिला समन्वयक जयप्रकाश योगी ने मंगलवार व बुधवार को स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज व कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए कहा कि 1 जनवरी से 7 फरवरी तक चलने वाले इस महाअभियान में 21 दिनों तक प्रति व्यक्ति को न्यूनतम 13 बार सूर्य नमस्कार को करके इस लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए सरकारी और गैरसरकारी, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थाओं से सम्पर्क करके उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति और संस्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन कराके इस महाअभियान में प्रतिभाग कर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। प्रबंधक अजय सहाय, प्रधानाचार्य शिवबचन पाण्डेय, निसार अहमद फ़ैज, सूर्य नमस्कार के समन्यवक रामपलट यादव, संजय मिश्रा, हैदर अब्बास, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
उपलब्धि: चार सालों में जिले में दो लाख गर्भवतियों का हुआ सुरक्षित प्रसव, लगातार बढ़ाए जा रहे प्रयास >>