स्काउट प्रशिक्षुओं ने सीखा प्राथमिक उपचार व आपातकालीन स्थितियों से निबटना





कासिमाबाद। क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस इण्टर कालेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षक रुपचन्द्र यादव ने बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाने, आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने आदि के गुर सिखाए। प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव ने शिविर का निरीक्षण करके बच्चों की तारीफ की। कहा कि ये प्रशिक्षण उनको जीवन पर्यंत काम आता है। जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम आदि विषयों को प्रमुखता से बताया। सुभाष यादव, रामचीज यादव, निर्मला, दुर्गविजय, नीतीश यादव, आशीष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने अब्दुल वाजिद, समर्थकों ने जताई खुशी
लोगों के भय और भ्रांतियों को दूर कर कोरोना का टीका लगवाने को जागरूक कर रही हसीना >>