सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने अब्दुल वाजिद, समर्थकों ने जताई खुशी



बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा निवासी व बहरूल ओलूम इन्स्टीच्यूशन्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी को सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव संजय यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बहादुर यादव, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के विधानसभा अध्यक्ष काजी हेशामुद्दीन सिद्दिकी, विधानसभा महासचिव निसार अंसारी, जिला पंचायत सदस्य रामकिशुन सोनकर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. संजय कन्नौजिया, विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव उर्फ भानु, लालजी आदि ने कहा कि अब्दुल वाजिद की नियुक्ति से संगठन और गतिशील एवं प्रभावी होगा। जिसका सीधा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज