सहकारी समितियों पर यूरिया न होने से 100 रूपए तक अधिक कीमतों पर यूरिया खरीद रहे किसान





बहरियाबाद। स्थानीय व सरसौली स्थित साधन सहकारी समिति पर यूरिया न होने से किसान परेशान हैं और महँगी दरों पर प्राइवेट दुकानदारों से यूरिया खाद खरीदने को विवश हैं। 45 किग्रा यूरिया की एक बोरी का रेट 266.50 रूपए है, जिसे किसान प्राइवेट दुकानदारों से रूपये 350 में खरीदने को विवश हैं। दोनों समितियों के प्रभारी सचिव बाबूराम यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व 250-250 बोरी डीएपी उक्त दोनों समितियों पर आई है। जिसका वितरण किया जा रहा है। बताया कि सरसौली धान क्रय समिति पर लक्ष्य 300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 1500 क्विंटल धान अब तक खरीदा जा चुका है। जिसकी खरीददारी प्रति दिन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा में युवा नेता ने किया जनविश्वास यात्रा का स्वागत
सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने अब्दुल वाजिद, समर्थकों ने जताई खुशी >>