वैश्व समाज के आपसी मतभेद का लाभ उठा रहीं राजनैतिक पार्टियां, एकजुटता से मिलेगी राजनैतिक भागीदारी - प्रदेश अध्यक्ष





सैदपुर। वैश्व समाज के स्थानीय विधानसभा इकाई की रविवार को नगर स्थित गेस्ट हाउस में हुई। जिसमें समाज के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के प्रतिनिधि अजय केशरी ने कहा कि आठ जनवरी को कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर वैश्य सम्मेलन में आयोजित है। उस समय में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर वैश्व समाज के एकता का परिचय दें। उन्होंने व्यापारी होने पर नाज है, चलो कानपुर आगाज है नारा बुलंद किया। कहा कि आज हर समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं जिनकी जनसंख्या का प्रतिशत दहाई में भी नहीं है वे भी अपनी राजनीतिक भागीदारी पा चुके हैं। वैश्य समाज के आपसी मतभेद का सभी राजनीतिक पार्टियां लाभ उठा रही हैं, ऐसे में हमें अपनी एकता का परिचय देना है। जिलाध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि वैश्य समाज का देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका है। हम देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही हर प्रकार का सहयोग करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा शोषण हमारा होता है। कानपुर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी संख्या व एकता का परिचय दें। बैठक में अविनाशचंद्र बरनवाल, बसंत सेठ, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, सौम्यप्रकाश बरनवाल, दयानंद जायसवाल, अनिल कुमार सोनी, मनीष बरनवाल, रंजन जायसवाल, राजेश मौर्य आदि थे। संचालन शशिकांत कमलापुरी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल निगम अधिकारियों की लापरवाही, बूंद-बूंद पेयजल को तरस रहे आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों परिवार
पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की हुई बैठक, समस्याओं पर की गई चर्चा >>