जल निगम अधिकारियों की लापरवाही, बूंद-बूंद पेयजल को तरस रहे आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों परिवार
खानपुर। क्षेत्र स्थित जल निगम की पानी टंकी से आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों परिवार दो साल से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पेयजल की समस्या को लेकर संबंधित गांवों के लोग कई बार संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाएं एवं बुजुर्ग पेयजल की आपूर्ति किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था से कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी बाधित जल आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो पा रही है। किसी गांव में चार साल से तो किसी गांव में दो साल से आपूर्ति बाधित है। जल निगम से सप्लाई बाधित होने से लोग पड़ोसियों के हैंडपम्प या आरओ प्लांट वालों के रहमोकरम पर निर्भर होकर रह गए है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जल जीवन और हर घर नल जल पहुंचाने की सरकारी योजनाएं यहां आकर दम तोड़ देती हैं। इस जल निगम के पानी की टंकी से दिए गए करीब 500 कनेक्शनों में पिछले दो साल से पानी नहीं आ रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर एसडीएम सैदपुर तक अपनी इस प्रमुख व जीवनोपयोगी समस्या की गुहार लगाई है और अब थक चुके है। खानपुर थाना परिसर के पास स्थित जल निगम पंप के ऑपरेटर मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि करीब दो साल पूर्व बोरिंग के दौरान पानी के साथ बालू आने की वजह से मोटर जल गया। इसके बाद कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हो सका है।