गाजीपुर में मृतप्राय भाजपा को सींचकर किया था पल्लवित, अब बसपा को गाजीपुर में वटवृक्ष बनाना है मेरा संकल्प - डॉ. मुकेश सिंह
गाजीपुर। भाजपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले डॉ. मुकेश सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकारों के सामने अपना दर्द साझा किया और भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा कि 2013 से ही भाजपा को सींचने और उसे पल्लवित करने के बाद आखिरकार पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। कहा कि इस इस्तीफे के बाद अपनी राजनीति को आगे और मजबूत जगह पर ले जाने के लिए बसपा की सदस्यता आगामी 18 दिसंबर को ले रहा हूं। कहा कि 2013 में, जब भाजपा गाजीपुर जिले में मुरझा ही नहीं, बल्कि दम तोड़ रही थी, ऐसे समय में मैंने धन से लेकर मेहनत से पार्टी को सींचा और उसे मजबूत किया। लेकिन जब फल तोड़ने की बारी आई तो पार्टी द्वारा मुझे और मेरे परिश्रम को दरकिनार कर दिया गया। कहा कि मैं जिले में एक जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना चाहता था, लेकिन भाजपा ने मेरे साथ भेदभाव करते हुए मुझे हमेशा न सिर्फ हाशिए पर रखा, बल्कि टिकट की दावेदारी करने के दौरान मुझे इसी पार्टी के लोगों द्वारा माफिया परिवार का भी बताया गया। कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों व अपने कार्यकर्ताओं का सिर्फ दोहन करना जानती है और इस बात को मुझसे बखूबी कोई नहीं समझ सकता। कहा कि जिले में भाजपा की कई बार हुई रैलियों में गाड़ियां भेजने, भीड़ जुटाने, झंडा आदि लगवाने जैसे काम मुझसे लिए गए, हर बार मुझे धोखा देते हुए टिकट देने के वायदे मिलते रहे, लेकिन अंत में मुझे दरकिनार कर दिया गया। पार्टी का ये रूख मेरे लिए असहनीय रहा और मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता करने की बजाय भाजपा को छोड़कर बसपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया। कहा कि शनिवार को जंगीपुर विधानसभा में आयोजित बसपा के बड़े कार्यक्रम में मैं बसपा की सदस्यता लेकर जंगीपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ूंगा। कहा कि मैंने भाजपा को जो दिया, वो शायद जिले में किसी ने न दिया हो, लेकिन मेरे साथ भाजपा ने दगा किया। भाजपा से ही एमएलसी चंचल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के बाबत कहा कि वो मेरे सगे हैं लेकिन मेरी विचारधारा भाजपा के साथ नहीं मिलान रख पाती। कहा कि हमारी राजनैतिक विचारधारा कभी भी हमारे पारिवारिक विचारधारा पर हावी नहीं हो सकी। यही हमारे जड़ों के मजबूती का कारण है। कहा कि भाजपा को वो लोग पसंद हैं जो उनकी जी-हुजूरी करें। लेकिन बसपा में सबसे बड़ी खासियत यही है कि यहां पर व्यक्ति को सम्मान के साथ सिर उठाकर रहने का मौका मिलता है। संकल्प लेते हुए कहा कि अगर मैं गाजीपुर में भाजपा को मजबूत कर सकता हूं तो बसपा को नंबर 1 की पार्टी बनाने में मुझे कोई समस्या नहीं होने वाली है। कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व बसपा को जिले में सबसे अव्वल पार्टी बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा। कहा कि बसपा सुप्रीमो से जंगीपुर सीट को जीतकर देने का वादा मैं जरूर पूरा करूंगा, साथ ही जंगीपुर का सर्वांगीण विकास करूंगा।