युवा अग्रवाल समाज ने कराया रक्तदान, समाज को दिया जीवन बचाने का संदेश
ग़ाज़ीपुर। रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं और इसी उद्देश्य को लेकर लगातार रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को युवा अग्रवाल समाज मोहम्मदाबाद के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन विवेक सिंघल द्वारा किया गया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कैम्प प्रभारी साकेत सिंह ने बताया कि लगातार रक्त की जरूरत सामने आती रहती है। जिसे पूरा कराना ब्लड बैंक विभाग की जिम्मेदारी है। जिसको लेकर समय-समय पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में युवा अग्रवाल समाज मोहम्मदाबाद द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है, जो काफी सराहनीय कार्य है। बताया कि एक यूनिट रक्तदान करने से लोगों के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। बल्कि उनके दिए हुए रक्त से किसी ना किसी की जिंदगी बचती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर सतीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रौनक पांडेय, दानिश नवाज, बृजेश शर्मा, ज्ञान चंद गुप्ता, नंदलाल दुबे आदि रहे।