उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण, जांची व्यवस्था, दिया निर्देश
जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी टेंट, पार्किंग, साफ-सफाई आदि के अलावा हेलीपैड बनाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव व क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और कोतवाल शिव प्रताप वर्मा एवं पीडब्लूडी विभाग के जेई अनिल वर्मा को आवश्यक निर्देश देते हुए सभा स्थल पर बनाए गए हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग आदि दुरूस्त करने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत फैज अहमद को पूरे परिसर की साफ सफाई के बारे में निर्देश दिया। कहा कि सफाई के लिए 250 सफाई कर्मियों में 125 अलीपुर मदरा व 125 सिद्धपीठ हथियाराम मठ में लगाए गए हैं। एसडीएम ने जेई को सभा स्थल व मंच को देर शाम तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने का आदेश देते हुए हेलीपैड पर आने और जाने की जानकारी ली। इनके द्वारा हथियाराम में भी चल रहे हेलीपैड व साफ-सफाई के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया। अलीपुर मदरा में सभा स्थल पर बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों के साथ ही सभा स्थल के सामने खाली पड़ी जमीन को भी बैरिकेडिंग करके सफाई कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी को कोई समस्या ना हो। पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था बनाई गई। सभा स्थल से तहसील मुख्यालय के बीच 500 मीटर के अंदर की सभी निजी प्रतिष्ठानों को बंद करने की बात कही गई।