भ्रष्टाचार से लड़ना है चुनौती, गैर राजनैतिक व राजनैतिक ताकतें भी दें सहयोग - अरविंद यादव
जखनियां। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर कुतुबपुर स्थित उदय प्रताप महिला महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाजसेवी अरविन्द कुमार यादव ने विद्यालय में उपस्थित लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने तथा रिश्वत न देने की अपील की। बताया कि दुनिया भर में 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है। कहा कि असल में भ्रष्टाचार से लड़ना एक बड़ी चुनौती है, उसके विरुद्ध जनसमर्थन तैयार किया जाना जरूरी है। सभी गैरराजनीतिक एवं राजनीतिक शक्तियों को उसमें सहयोग देना चाहिए। प्रबन्धक उदय प्रताप यादव ने कहा कि वैसे तो भ्रष्टाचार ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, पर यदि हम अपने देश भारत की बात करें तो ये सबसे ज्यादा ऊपर के स्तर पर मौजूद दिखता है। लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ देने की अपील की। इस मौके पर प्रेमचंद्र, मनोज यादव, जगलाल, बृजेश, प्रमोद सिंह, हरेंद्र, अवनीश, उपेंद्र, वीरेंद्र, वीरेंद्र कुमार आदि रहे।