पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में जखनियां के अरविन्द होंगे सम्मानित





जखनियां। आगामी 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में जखनियां के मुड़ियारी निवासी समाजसेवी अरविंद यादव को सम्मानित किया जाएगा। कस्बा स्थित शिवमंदिर पर आयोजित बेठक में जानकारी देते हुए फेस्टिवल की आयोजक पूनम पंडित ने श्री यादव ने पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। कहा कि मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की भावना और राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ देश दुनिया में साहित्य के माध्यम से दिलों को दिलों से जोड़ना, एक दूसरे के लेखन व शोध से रूबरू कराना, अनुवाद, प्रकाशन आदि है। बताया कि ये क्रांतिधरा मेरठ साहित्यिक महाकुंभ प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस बार भी तीन दिवसीय रहेगा। महासचिव डॉ. रामगोपाल भारतीय ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र की एक सकारत्मक पहचान बनाने और दुनिया भर में मेरठ को क्रांतिधरा के साथ साहित्यिक भूमि के रूप में नई पहचान दिलाने के लिए हम साहित्यिक आयोजनों के माध्यम से प्रयासरत हैं। इस मौके पर डॉ विजय पंडित, अश्विनी कौशिक, प्रशांत कौशिक, संजीव कुमार शर्मा, नितीश कुमार राजपूत, मधुर शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसपी रामबदन सिंह ने बुलंद किया पुलिस का इकबाल, लूटे के आठवें दिन पकड़े गए 4 लुटेरे, बाइक व मोबाइल समेत 3 तमंचे बरामद
भारत माता के साथ रानी लक्ष्मीबाई की निकाली गई मनमोहक झांकी, छात्रों ने निकाली 70 मीटर की रिकार्ड तिरंगा यात्रा >>