एसपी रामबदन सिंह ने बुलंद किया पुलिस का इकबाल, लूटे के आठवें दिन पकड़े गए 4 लुटेरे, बाइक व मोबाइल समेत 3 तमंचे बरामद





मुहम्मदाबाद। क्राइम ब्रांच समेत कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में तमंचे की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उनके पास से इसी सप्ताह लूटी गई बाइक, मोबाइल व रूपए समेत 3 अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। चारों लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राबदन सिंह के आने के बाद से जिले में जिस तरह से पुलिस अपराध के बाद वर्कआउट कर रही है, उससे लोगों के बीच पुलिस का इकबाल मजबूत हुआ है। रामपुर बुवारा निवासी अभिनंदन चौहान से बीते 29 नवंबर की शाम को अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर तब उससे उसकी बाइक, मोबाइल व रूपए लूट लिए थे, जब वो एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहा था। इसके बाद उसने तहरीर दी। जिस पर काम करते हुए पुलिस तेजी से जुट गई और उसी मामले में घटना के आठवें दिन चारों लुटेरों को पुलिस ने डाहीं पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल व रूपए समेत 3 तमंचे बरामद हुए। उन्होंने अपने नाम रामबाबू यादव, अभिषेक यादव, पिंटू राजभर व विशाल यादव बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों लुटेरों की कुंडली खंगाली जा रही है। बता दें कि एसपी रामबदन सिंह के आने के बाद से कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं, जिनका खुलासा महज कुछ दिनों में हो गया है और अपराधी पकड़े गए हैं। जबकि पूर्व एसपी ओमप्रकाश सिंह के समय में पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से जैसे गायब सा हो गया था। लोग भी नए एसपी की कार्यशैली पर काफी खुश हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीमारी से आजिज आकर नदी में कूदकर व्यापारी ने खत्म की ईहलीला, बिहार से आया था गाजीपुर
पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में जखनियां के अरविन्द होंगे सम्मानित >>