परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य की चुनौतियों के लिए लगाई गई कार्यशाला, सेवाओं पर हुई चर्चा





गोरखपुर। मंडल स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाने के लिए स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया-टीसीआईएचसी के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को किया गया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रमेश गोयल की अध्यक्षता में परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य की चुनौतियों पर चर्चा की गयी। एडी हेल्थ ने मंडल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागियों को कोविड से बचाव का किट भी वितरित किया गया। गोरखपुर के सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने गुणवत्ता के समक्ष वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डाला। देवरिया के सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने परिवार नियोजन सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय ने कहा कि गैप्स को दूर करने के लिए टीम मैनेजर्स को विशेष प्रयास करने होंगे। शहरी स्वास्थ्य मिशन की डिविजनल कंसल्टेंट डॉ. प्रीति सिंह ने मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गोरखपुर मंडल में शहरी स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में सर्वाधिक 13 कायाकल्प अवार्ड मिले हैं। डॉ. जसवंत मल्ल ने कायाकल्प और एनक्वास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि विवेक द्विवेद्वी और संस्था के प्रोग्राम मैनेजर केवल सिंह सिसौदिया ने संस्था के प्रयासों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीपीएम देवरिया पूनम, एमईओ कुसुम, मंडलीय फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक मैनेजर अवनिश चंद्र, एमओआईसी जंगल कौड़िया मनीष चौरसिया और संस्था की तरफ से प्रियंका सिंह ने अपना अनुभव साझा किया। इस मौके पर जेडी हेल्थ डॉ. रक्षारानी, डॉ. एके गर्ग, जिला महिला अस्पताल गोरखपुर की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. एके प्रसाद, एसीएमओ महराजगंज डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ देवरिया डॉ. बीपी सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, संस्था से रेखा, सुशील, विकास आदि रहे। संचालन विजय कुमार श्रीवास्तव व आभार एसीएमओ आरसीएच गोरखपुर डॉ. नंद कुमार ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली, तख्तियों व अपील करके लोगों को किया जागरूक
विश्व दिव्यांग दिवस विशेष : फाइलेरिया के दिव्यांगों ने साझा किया दर्द, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग >>