प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली, तख्तियों व अपील करके लोगों को किया जागरूक
सादात। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर गुरुवार को नगर स्थित समता पीजी व समता इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगों को बढ़ते प्रदूषण से सजग रहते हुए इसे कम करने के प्रति जागरुक किया। प्राचार्य डा. अजय शुक्ल व प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कालेज से शुरू हुई रैली में शामिल एनसीसी छात्र-छात्रा रेलवे स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, थाना रोड होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचे। यहां सभा के उपरांत रैली समाप्त हुई। इस दौरान 89 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स हाथों में तख्तियां लेकर व विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों को बढ़ते प्रदूषण के प्रति सचेत किया। लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा ने बताया कि 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी में मरने वालों की याद में यह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण आज पूरी धरती के लिए अभिशाप बन चुका है। आज विकसित, विकासशील और अविकसित सभी तरह के देश प्रदूषण के जंजाल में फंसे हुए हैं। लेफ्टिनेंट सर्वेश कुमार यादव ने कहा कि मानवीय क्रियाकलापों के चलते आज पूरी पृथ्वी का संतुलन बिगड़ चुका है। इससे जितना प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है उससे कहीं ज्यादा मानव समुदाय को खतरा हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए समवेत प्रयास बेहद जरूरी है। इस मौके पर संतोष यादव, अशोक यादव सहित एनसीसी कैडेट आकाश, सचिन यादव, अमित, प्रिंस, रमाकांत, आकाश, निर्मला, यादव कीर्ति, निर्जला कन्नौजिया, प्रीति, निक्की गुप्ता, बिट्टू आदि रहे।