सादात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहों व चोरी की बाइकों संग दो अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार





सादात। स्थानीय पुलिस ने सैदपुर सर्किल के 2 टॉप 10 अपराधियों को दो अवैध असलहे समेत लूटी गई मोबाइलों व चोरी की बाइकों संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। सादात थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बीती रात करीब 12 बजे सूचना के आधार पर डढ़वल से आने वाले रास्ते पर आतमपुर छपरा व शिकारपुर के बीच स्थित मरी माता मंदिर के पास दो संदिग्धों को रोका तो वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा और बांधकर उन्हें थाने लाए। यहां उनकी तलाशी में उनके पास से एक अवैध देशी तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा, 4 जिंदा कारतूस व लूटी गई 4 मोबाइलें बरामद हुई। जांच में उनके पास से मिली सुपर स्प्लेंडर व अपाचे बाइक भी चोरी की मिली। उन्होंने अपना नाम रवि कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा व अमरजीत राजभर पुत्र रामकुँवर राजभर निवासी रसूलपुर कोलवर सैदपुर बताया। उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में लूट, छिनैती आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों के ऊपर सादात समेत नंदगंज, सैदपुर, बहरियाबाद, वाराणसी के लंका व आजमगढ़ के मेहनाजपुर में पॉक्सो समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के अगले दिन दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई महेन्द्र कुमार यादव, हेकां रामराज सरोज, कां अतुल सिंह, अजय प्रसाद, सतीश कुमार, रिआ सौरभ कुमार, कां प्रशान्त कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर की छत या खाली जगहों पर लगाएं पोषण वाटिका, बच्चों को बनाएं सुपोषित
संविधान दिवस पर बाबा साहेब को किया गया नमन, सरकार की गिनाई उपलब्धियां >>