संविधान दिवस पर बाबा साहेब को किया गया नमन, सरकार की गिनाई उपलब्धियां
भीमापार। संविधान दिवस के मौके पर स्थानीय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि 2022 तक सभी गरीबों के पास पक्का मकान होगा। उनका ये संकल्प पूरा हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने हर घर नल योजना, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी व निर्वाचन सहित अन्य जगह प्रयोग करने वालों के खिलाफ जांच की समय सीमा तय करने के बारे में बताया। इस मौके पर रघुवंश सिंह पप्पू, राजकुमार पाण्डेय, लाल परीखा पटवा, सत्यम कुमार आदि रहे।