थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ, चौकी प्रभारी ने फरियादियों का मुंह मीठा कराया





नंदगंज। स्थानीय थाना परिसर में झण्डा दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहकर्मियों द्वारा पुलिस के प्रतीक चिह्न लाल व नीला रंग के झण्डे को सलामी दी गयी। सभी पुलिसकर्मियों ने झंडा दिवस का बैज स्टीकर नियमानुसार बाईं जेब पर लगाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि 1952 में मिला यह झंडा हमारी वीरता और कर्त्तव्य निष्ठा का प्रतीक है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमें हर कदम पर जनता के साथ खड़े रहने की जरूरत है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी कि जो भी कार्य करें वह लगन, निष्ठा व ईमानदारी से करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। थाना में आये फरियादियों का मुंह मीठा कराते हुए चौकी प्रभारी रजादी सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि आप अपने जीवन मे मिठास लायें और कटुता का त्याग करें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे, उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, उपनिरीक्षक राम कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, कांस्टेबल अनिरुद्ध दुबे, अरविंद यादव, महिला कांस्टेबल खुशबू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उम्रकैद के सजायाफ्ता ग्राम प्रधान पति को छेड़खानी में जेल भेजने पर क्षत्रिय महासभा ने घेरा थाना, सीओ ने दिया आश्वासन
शहीद परिवार राष्ट्र की संपत्ति, इनका सम्मान हम सभी का पुनीत कर्तव्य - महामंडलेश्वर >>